दुबई में इतनी बारिश हुई कि दुबई डूब गया
और करोड़ों की गाड़ियां सड़क के किनारे पानी से डूबी हुई है,
होटल का किराया दुबई में करीब एक दिन का किराया दो लाख रुपया वसूला जा रहा है,
हालांकि शहर भर में बचाव और सफाई के प्रयास जारी रही है' फिर भी बात से प्रभावित लोगों को रहने के लिए उन्हें होटल में जाना पड़ रहा है,
होटल का किराया बढ़ाने की वजह से पर्यटकों का बजट पर भी काफी असर पड़ रहा है और मदद करने के लिए सहायता मांग रहा है,